सौरभ कुमार ठाकुर
कब तक सहूँगी प्रताड़ना,
कभी तो पूरी करो मेरी कामना ।
चीख - चीखकर रो रही हूँ मैए
कभी तो मान लो मेरी कहना ।
मत करो तुम मेरी अवमानना,
नही तो बाद में पछताना।
नारी शक्ती बन कर तैयार हूँ मै,
अभी कभी मत मुझसे टकराना ।
मत करो तुम किसी पर प्रताड़ना,
दहेज के लिए बहुओं को मत जलाना ।
नही तो नारी चंडी बन जाएगी ।
फिर मुश्किल हो जाएगा तुम्हारा जीना ।
अब नही करना तुम किसी से प्रताड़ना,
अब तो है पूरा जागरुक जमाना ।
बालकवि एवं लेखक
मुजफ्फरपुर, बिहार
सम्पर्क : . 8800416537
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें