इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

मंगलवार, 10 नवंबर 2015

दर्द

रवि मोहन शर्मा

          आज सुबह से ही नरेन्द्र कुछ उदास - सा दिख रहा था। सुबह की प्रार्थना मे हमेशा डॉट खाने वाला कक्षा सात का वह छात्र सवेरे - सवेरे शान्त... आज तो कमाल है। सभी को बड़ा आश्चर्य हो रहा था। बस से उतरकर बच्चों का कक्षा में आगे की सीट पर बैठने के लिए दौड़ लगाना, प्रार्थना से पूर्व मैदान मे धमा - चौकड़ी करना,ऊँची आवाज में प्रार्थना करना,यह सब बच्चों मे निहित ऊर्जा ही तो है और नरेन्द्र में तो शायद यह ऊर्जा भगवान ने कुछ ज्यादा ही दे दी है।
          मध्यावकाश के पश्चात् सभी छात्र भोजन करने के उपरांत जब पुन: ऊर्जित से नजर आ रहे थे तब भी नरेन्द्र अपनी सीट पर सिर डेस्क पर टिकाए बैठा था।
           विज्ञान का पीरियड। मास्टर जी के कक्षा में पहुँचते ही उनकी पहली नजर नरेन्द्र पर पड़ी। जरूर कुछ गड़बड़ है - सोचते हुए मास्टर जी सीधे नरेन्द्र की सीट तक पहुँचे और उसके सिर पर हाथ फिराते हुए बोले - आज तुम बहुत अच्छे लग रहे हो, क्यों न हो। आज तुम शांत जो बैठे हो।
          इतना सुनते ही नरेन्द्र फफक - फफक कर रोने लगा।
           -अवश्य ही तुमने आज फिर गृहकार्य नही किया होगा। इसलिए बहाने।
           -नहीं सर, मैनें आज अपना पूरा काम कर लिया है। कहते हुए उसने अपनी कापी मास्टर जी के हाथ में थमा दी। और फिर रोते - रोते अपना सिर डेस्क पर टिका लिया। अब तो मास्टर जी एकदम स्तब्ध से रह गए            
           -फिर क्या बात है? क्यों रो रहा है यह लड़का। तभी साथ में बैठा अशोक बोला - सर, आज इसके पेट में दर्द हो रहा है।
          - जरूर तुमने कुछ उल्टा - सीधा खाया होगा। क्या कही रात का बासी खाना तो नही खाया तुमने। चलो मैं तुम्हें हाजमोला या हींग-गोली खाने को देता हूँ।
           - नहीं सर, आज मैनें कुछ भी उल्टा - सीधा नहीं खाया। मैंने तो आज कुछ भी नहीं खाया सर। और बासी! सर रात को घर पर खाना बना ही नहीं। और मैंने सुबह भी केवल एक कप चाय ली और दो बिस्कुट ही खाए थे।
- अरे -अरे भई, तो तुमने कल सुबह से खाना ही नहीं खाया?
-नहीं सर, कल सुबह भी नहीं और परसों रात भी नहीं।
-उफ्फ, तो तुमने दो दिन से खाना नहीं खाया, क्या तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है।
- नहीं सर, घर पर खाना बना ही नहीं दो दिन से।
- ऐसा क्यों!
- मेरी मम्मी घर पर नहीं है इसलिए। हमने दो दिन से खाना नहीं खाया।
- हमने, मतलब!
- मैं और मेरी छोटी बहिन,रोमा जो इसी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है ।
- क्यों ! कहॉ गई तुम्हारी मम्मी!
- नानी के घर।
- क्यों, कोई शादी है वहॉ क्या?
- नही।
-फिर? तुम तो कहते थे कि तुम्हारी माँ बहुत अच्छी हैं। तुम्हारा बड़ा ख्याल रखती है। फिर भी....?
-हॉ सर मेरी मम्मी तो बहुत प्यारी है, माँ तो भगवान की दी हुई सबसे सुन्दर देन है, और मेरी माँ तो सबसे अच्छी है।
- और तुम्हारे पापा!
- उनका कोई कसूर नही है, वो तो वैसे ही उनमें थोड़ा सा झगड़ा हुआ।
-झगड़ा,औरतुम्हारी मम्मी तुम्हें छोड़ कर चली गई। अरे - अरे मैं तुम्हें कोई रुलाने के लिए यह बात नहीं कर रहा।
- अरे, देखो बच्चों, तुम्हारा एक साथी दो दिन से भूखा है और तुमने उसे एक - एक गस्सा तक नही खिलाया। कहते हुए मास्टर जी उसे कैन्टीन की ओर ले गए।
          यह क्या जिन मास्टर जी के सामने कक्षा के सभी बच्चें रोते हैं, आज उन्हीं मास्टर जी की आँखों से आँसू बह रहे हैं? कहते हुए सभी बच्चे स्तब्ध से नजर आ रहे थे। क्यों न हो, मास्टर जी अपने विद्यार्थियों को अपने बच्चों से ज्यादा प्यार जो करते हैं। आज यह भूख का दर्द, मास्टर जी को भी पीड़ा जो दे रहा था।

केन्द्रीय विद्यालय
आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर,
फिरोजाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें