इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

मदद

रीतुगुलाटी ऋतंभरा

         बहु बेटा से इतर जब सासू माँ ने अपने नये घर हवन पूजन करवाया तो बहू को अनमने मन से आना पड़ा। सासू माँ ने स्वागत मे कोई कमी न छोड़ी थी। एक आदर्श बहू का तमगा लेने की बारी अब बहू की थी। अपनी तरफ से वो अच्छा कर रही थी ... पर ये क्या! साँयकाल होते - होते उसकी गारंटी खतम हो गयी। काम करने की। जैसे - तैसे सासू माँ ने रात का खाना निपटाया। अब अगले दिन भी उसने हाथ खड़े कर दिये और वापिस जाने हेतु पैकिंग के बहाने कमरे में ही घुसी रही। इधर रात के जूठे बरतन मुँह चिड़ा रहे थे। जब बेटे ने अपनी पत्नी का ये हाल देखा तो वो भीतर ही भीतर कुड़ने लगा। समझ गया। मेरी माँ ने मुझसे इतर ये घर को क्यों चुना? मेरे बार - बार कहने पर भी माँ मेरे साथ क्यों नही रहना चाहती? तभी माँ ने बेटे के मन की बात को महसूसा। उसने प्यार से बेटे के सिर पर हाथ फेरा, और भारी मन से कहा - बेटा मैं तेरी गृहस्थी खराब नहीं कर सकती। तुझे सब पता है फिर क्यों जिद करता है मुझे अपने पास रखने की। जो मेरे घर आकर मेरी किचन मे मदद नहीं कर सकती। वो अपने घर क्या करेगी? ये उसकी सासु माँ का घर है,उसका नहीं। वो मदद चाहकर भी नहीं करेगी। नम आँखो से बेटे की चुप्पी देख माँ सब समझ रही थी,और हालात व वक्त की नजाकत को देखकर चुपचाप शगुन का लिफाफा बहू को देकर बहू के लिये नाश्ता बनाने लगी। इधर बेटा चाहकर भी कुछ न कह सका ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें