इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

नवगीत : अशोक सिंह

बताओ हम कहीं ठहरे हैं


बताओ ! हम कहीं ठहरे कहाँ है!
वो अपने रात हो दिन हो,
भले  ये ज़िन्दगी  पिन हो।
बताओ। हम कहीं ठहरे कहां हैं?

बन्द दरवाजे  मिले, सब शहर के घर के,
धूप के जलते सफर में छाँह  तो मिलती।
पांव जख्मी टीसते थे,लड़खड़ाते थे,
इक तसल्ली को भली सी बाँह तो मिलती।


लोग हंसते थे मियां। हम सब समझते थे,
खूब सुनते कान हैं, बहरे कहां हैं?
बस्तियों के मौन सन्नाटे 
हवायें जड़ गयीं चांटे,


सभी गूँगे  भला  संवाद  किससे  हो 
भूख की आँखों भरी भाषा,
समझता कौन परिभाषा।
कि अंधे राज्य में अनुवाद किससे हो।


कभी हम ऊब जाते हैं
भ्रमित से डूब जाते हैं,
बताये कौन हमको ताल ये गहरे कहाँ हैं?


दुखी होकर जो चिल्लाये
वो आंखें लाल कर आये
कभी पूछा नहीं क्या दर्द है क्यों शोर करते हो
जो बोलें जान लेते हैं
भॄकुटियां तान लेते हैं
पुराना रोग कहकर  घूरते क्यों बोर करते हो


हमें दुर्गत नहीं झिलती
उन्हें फुर्सत नहीं मिलती
यों कहते जब चले आना यहां पहरे कहाँ हैं?

आज ठहाके ओठों के  ...

आज ठहाके ओठों के अनदर हैं मरे मरे !

पूरा  जीवन कटा  विहँसते  बाग  बगीचों में,
और सफर करते आ ठहरे बीहड़ मरुथल में,
जहाँ पेड़ सूखे, पत्थर, रेतीले टीले हैं।
दूर - दूर  तक  हवा  कँटीली  या सन्नाटे हैं
हमने तो उत्सव मेलों में ही दिन काटे हैं,
भूखी चीलों का  क्रंदन डर पैदा करता है।
घर में इक टूटा सा खंडहर पैदा करता है।


हम जीवन भर  चले घास के  नर्म ग़लीचों में,
अन्त पहर क्यों साँस घुटी ऐसे अन्धे कल में,
जहाँ दलदली मिट्टी है सब पेड कँटीले हैं 
आधे बादल  बरस  रहे  हैं  आधे सूखे हैं
सब अध्याय लगे जो मौलिक रस के भूखे हैं
बाहर के पतझर की  अब तू बात, न कर प्यारे
बाहर से अन्दर  के मौसम ज़्यादा रूखे हैं


हम हैं स्वर्ण खाल सी ओढ़े मृग मारीचों में,
बिंधे वाण से तड़प रहे हैं निर्जन जंगल में।
रावण के बंधक हैं सम्मुख राम रसीले हैं। 
वो  भी  था  परिवेश  कि  रीते  थे पर भरे भरे।
अब भौतिक सुख लदे कहीं अन्दर पर डरे डरे।
पहले  फक्कड़ थे शाहीपन  था,व्यवहारों में,
आज ठहाके  ओठों  के अन्दर  हैं,मरे मरे।


तिलक भजन की होड़ लगी है कपटी चेहरों में,
डूब  मरेंगे  सब  बहकर इस  गंगा  के जल  में।
ये विभीत्स चेहरे जो लगते नीले पीले हैं।


जनमत शोध संस्थान पुराना दुमका, 
केवटपाड़ा दुमका-814101 (झारखण्ड)
मो. न.ः 9431339804, 
ई मेल - ashok.dumka@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें