इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

सुमीत दहिया की रचनाएँ ...

दसवां दिन

चाँद की बमुश्किल उपस्थिति में
दीये की धीमी लौ के पास बैठी
एक युवा भावुक महिला
अपनी कोठरी की नम दीवार के बीच स्थित
उस छोटी एकतरफा खिड़की से 
हर रात सरकारी सड़क का भूगोल निहारती है
अपनी आँखों से तरल गलतियाँ गिराती हुई
वह सुनती है मेंढकों की आवाज़
कुत्तों का भोंकना
और संवेदनशीलता के परिणाम
क्योंकि उसके जीवन मे 
कभी संगीत उत्पन्न नहीं हो पाया
उसके शराबी आदमी ने शादी के दसवें दिन ही
उसके जीवन संगीत को 
यह कहते हुए मुखाग्नि दे दी
कि खाली क्यूं बैठी है
चल लिफाफे बनाना शुरूकर
तब से रात - दिन चलती लिफ़ाफ़ों की मशीन
उसके जीवन का नया संगीत बन गई
उसने नहीं देखे हिलस्टेशन और वादियां
चिनार और देवदार के ऊंचे वृक्ष
और उन पर कूदते फांदते लंगूर,बंदरो से भी
उसका कोई परिचय नहीं
मनाली और लेह के पहाड़ों पर 
सरकती सफेद बर्फ  की मोटी चादर
और ऊंचे पहाड़ी शहरों की चिमनियों पर 
जमे ठोस विचारों से भी वह वाकिफ़नहीं
कभी वह टॉय ट्रैन के टायरों पर लुढ़कती हुई 
किसी शानदार पहाड़ से नीचे नही उतरी
और न कभी मॉल रोड पर बैठकर 
आइसक्रीम खाने का आनंद लिया
जयपुर के किले और महल भी
उसकी युवा समस्याओं से हमेशा दूर ही रहे
उसे कभी नहीं मिले ताज़ा पानी छिड़के हुए लाल गुलाब
और रक्त में मौजूद कीटाणुओं को पोषित करने वाले
चंद प्रेम भरे मीठे शब्द
फिर भी उसने कुछ बुनियादी सपने देखे
शराबी आदमी की निरंतर मार खाकर
लिफाफे बनाते हुए
गहरे एकांत में अपनी ममता पिंघलाती रही
आत्मा पर लगे लकवे को ताउम्र ढोती रही
अपनी हथेली पर बने पीले निशान को 
लगातार चौड़ा होते देखती रही
युवा दिनों में लगी सांस की बीमारी को
जब तक संभव हो स्थगित करती रही
और प्रतिदिन पूरे शरीर की नए सिरे से
इस उम्मीद में चुनाई करती रही
कि कभी अपने गर्भ पर रंदा लगवाकर 
उत्पन्न होने वाले चेहरों की कामयाबी देखेगी
जीवन के किसी पड़ाव में 
अपनी मेहनत सार्थक होते देखेगी
हाँ
अब उसके बनाये हुए लिफाफे उड़ते हैं
चंडीगढ़ तक
और यकीनन वे एक दिन जरूर उड़ेंगे
दिल्ली तक
तुम कितने भी बड़े बुद्धिजीवी, 
वैज्ञानिक या डॉक्टर हो जाओ
यह कभी नहीं बता पाओगे
कि कितनी बार तुम्हारी माँ के आंसू
तुम्हारी हिचकी बने।।

दुलीचंद

एक पीले दांतो वाला बूढ़ा आदमी
जिसके गले मे फटा हुआ अभागा गमछा पड़ा है
और धारीदार कमीज़ पर लहू की चंद बूंदे मौजूद है
अपना नाम दुलीचंद बताता है
वह प्रतिदिन अपनी झोपड़ी में 
मुझे चाय उबालता हुआ दिखाई पड़ता है
जब सांझ अमीरों की ठोकरों से टकराकर 
उसकी झोपड़ी की तरफ सरक रही होती है
और सूरज अपनी जिद्द छोड़कर
एक परिचित दिशा की तरफ लुढ़क रहा होता है
मेरे सैर करने वाली सड़क के किनारे स्थित 
उसकी झोपड़ी के निकट खड़ा मै यह दृश्य देखता हूं
कि वहाँ अंदर कुछ ठंडे बर्तन बिखरे पड़े हैं
ुजिन पर वक्त की ऊबड़ - खाबड़ धूल जमीं हुई हैं
थकावट को लेटाने के लिए एक कोना आरक्षित हैं 
जिसके बगल से चींटियां कतारब,अनुशासित गुजर रही है 
स्टॉप के तीन तरफ लपेटा हुआ लोहे का टुकड़ा
तेज़ हवा में निरंतर बजता हुआ एकांत खंडित करता है
वह प्रतिदिन वहाँ फैली सब चीज़ों पर सांसे टपकाता हुआ
चाय में अपनी गरीबी उबालकर 
उसे खूब गाढ़ी करता जाता है
एक कतार में सिगरेट के पैकेट लगे हुए है
जिन पर लिखित चेतावनी नीचे की तरफ दब गई है
और लोगों द्वारा छोड़ा गया बेलगाम धुंआ 
उसके चेहरे की पुरानी झुर्रियों और चेचक के दागों में कैद है
वही झोपड़ी के आखिरी छोर पर
चंद पुराने बदहाल गीले अखबार पड़े है
जिनमें बहुमत खोने के कारण
एक राज्य सरकार गिर गई है
और मध्यावधि चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ है
युवाओं में नशे की लत तेज़ी से फैल रही है
सीज़फायर का लगातार उल्लंघन होने से 
जवानों की शहादत बढ़ गई है
एक बच्चा व्यवस्था के खुले बोरवैल में गिर गया है
जहाँ अब कुछ प्रशासनिक चेहरे ताक - झांक कर रहे हैं
और सबसे अंतिम पेज की अंतिम खबर में
एक कर्ज़दार किसान फंदे पर झूल रहा है
तभी मैं खुद को समेटकर अचानक 
उससे यह सवाल करता हूं
दुलीचंद क्या तुम्हें पता है
तुम्हारी झोपड़ी के चारों तरफ लिपटे हुए 
इस काले सफेद पोस्टर में क्या लिखा है
वह कहता है, नहीं बाबूजी,
यह तो पास ही फटा हुआ नीचे पड़ा था
तो मैंने इससे अपनी चारदीवारी कर ली
मैंने कहाँ
इसमें लिखा है
फिर उसने पूछा इसका क्या मतलब है
और मै वहाँ से बेमतलब चल पड़ता हूं।


संपर्क
हाउस नं. 7 सी, मिस्ट होम सोसाइटी, हाइलैंड मार्ग, 
जीरकपुर : 140603 (मोहाली) पंजाब
मोबाइल . 9896351814

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें