इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

अनुपमा तिवारी की रचनाएं

1 कमानाऔरत होना 
कभी मत पालना यह भ्रम
कि तुम देवी हो,तुम शक्तिस्वरूपा हो,
तुम रोक सकती हो मौत को भी !
यदि ऐसा होता तो
तुमबलात्कार रोक पातीं
तुमहत्याएँ रोक पातीं
परन्तु ऐसा नहीं हुआ न !
होता भी नहीं हैं.
उन्होंने इन विशेषणों से तुम्हें बहलाया
और तुम बहल गईं ?
मानो अपने को कि,
तुम हाड़ - माँस की औरत से ज्यादा कुछ नहीं हो !
ये चमकीलेलुभावने विशेषण जो तुम्हें मिले हैं
लौटा दो इन्हें !
आओ मैदान में
और कमाओ,
खुद्दारी से,
अपना औरत होना !
सर्वश्रेष्ठ तो हो चुका
रोको उन्हें,
जो नित नए चित्र / कार्टून बना रहे हैं
रोको उन्हें,
जो नित नए तरीके की कविता / गीत रच रहे हैं
रोको उन्हें,
जो सुन्दर दिख रहे हैं
रोको उन्हें,
जो प्रेम कर रहे हैं
और रोको उन्हें,
जो नया - नया सोच रहे हैं
नई - नई बात कर रहे हैं
रोको उन्हें भी,
जो चौराहों पर तुम्हें नंगा कर रहे हैं
रोको - रोको ,
सबको रोको ...
ये सब तुम्हारे धर्म के खिलाफ हैं
तुम्हारी संस्कृति के विरोध में हैं
ये सब तुम्हारी चूलें हिला रहे हैं
इन सबको रोकने से पहले
बस ये जान लेना कि
ये कभी रुकते नहीं
ये कभी मरते नहीं
और अगर
ये रुक गए
तो मानवों की एक नई पीढी पैदा होगी
जिसका रक्त नसों में दौड़ेगा नहीं,
नसों में रक्त रुका होगा !
होटल के लड़के
होटल में वेटर
गलत डिश लाने पर
खा रहा है डाँट.
उसकी नीचे आँखें बता रही हैं कि
उसने पालक, पनीर की जगह
पालक, मटर सुनकर ऑर्डर ले लिया है.
लड़का सर, सर ....कहता हुआ बोलने की कोशिश में है
लेकिन सर का पैसा उसे बोलने नहीं दे रहा ...
लड़का झेंपा हुआ,
दबी निगाहें चारों ओर घुमाते हुए देख रहा है
किसी ने उसे डाँटते हुए सुना तो नहीं !
मैं सुनकर,
जता रही हूँ
कि मैंने नहीं सुना.
कुछ देर बाद मैं सन्नाटे को तोड़ती हुई बेसिन के पास जा कर
मालिक की नज़र चुराते हुए 
उससे अलग ही बात पूछती हूँ
तुमने खाना खा लिया ?
लड़का कहता है
हम ग्यारह बजे के बाद खाएँगे
मैं ग्यारह बजे के बाद खाना खाने का मतलब ख़ामोशी से समझ जाती हूँ 




परिचय   
नाम – अनुपमा तिवाड़ी 
जन्मतिथि – 30 जुलाई    1966                                    
जन्मस्थान – बाँदीकुई ( दौसा ) राजस्थान.
माता – पिता – मायारानी तिवाड़ी एवं विजय कुमार तिवाड़ी
शिक्षा हिंदी और समाजशास्त्र में एम. ए तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक।
कार्यानुभव – 1989 से शिक्षा जगत में कच्ची बस्ती और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा और राजकीय शिक्षकों के साथ अकादमिक संबलन के कार्य से जुड़ी रही हूँ, साथ ही बाल अपचारी गृह के बच्चों, घर से निकले रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाले बच्चों, देह व्यापार में लिप्त परिवारों व शौचालयों में काम करने वाले परिवारों के बच्चों, तथा कामकाजी बच्चों के साथ उनकी शिक्षा व वंचितता पर काम करती रही हूँ वर्तमान में वर्ष 2011 से अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन राजस्थान में हिंदी विषय की सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में कार्यरत हूँ.
संलग्न कवयित्री, कहानीकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में।
रचनाकर्म – 1988 से लेखन की शुरूआत की. लिखने की प्रेरणा मुझे मुझे आस – पास के लोगोंसामाजिक मुद्दों और स्वयं के जीवन से मिलीलेखन की शुरुआत से अब तक राष्ट्रीय –  अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 60 से अधिक पत्र – पत्रिकाओं में कविताएँ, कहानियाँ, लघुकथाएँ, और लेख प्रकाशित हुए हैं। जिनमें नया ज्ञानोदय, निकट ( सऊदी अरब अमीरात ), पुरवाई ( ब्रिटेन ), लमही, अहा जिंदगी, परिकथा, जनसत्ता, डेली न्यूज़, एक और अंतरीप, आधी आबादी की यात्रा, हिंदुस्तान टाइम्स, अमन पथ, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, सेतु ( पीट्सबर्ग अमेरिका ), बढ़ता राजस्थान, ताज भारती, निराला जयपुर, लोकमत, अनुराग, उजाला छड़ी, मधुराक्षर, ककसाड़, जनपथ, अक्षर पर्व, सुबह सवेरे, युगपक्ष, युद्धरत आम आदमी, अन्तरंग, माही सन्देश, शैक्षिक दखल, प्रवाह, कादंबिनी, विमर्श, नवयुग, फोकस भारत, नवभारत टाइम्स, बढ़ता राजस्थान, अनौपचारिका, नयनाभिराम द्विभाषी मासिकी सिम्पली, महका भारतईवनिंग प्लस, विमर्शरेवांत, समहुत, आजकलपरिवर्तना चा वाटस (मराठी),दुनिया इन दिनों लोकचिंतन मासिक,खोजो और जानें आदि प्रमुख हैं तथा कविता कोश,ई – मैगजीन्स,वेबसाइट्स/ब्लॉग्समें स्त्रीकाल, टीचर्स ऑफ इंडिया, साहित्य कुञ्ज,इन्फ़ोकस,प्रतिलिपि,स्टोरीमिरर, शब्दांकन,हिन्दीनेस्ट,सेतु, लिट्रेचर पॉइंट,साहित्यसुधा,लल्लनटाप,स्वयंसिद्धा,हिंदी लेखनी, बुक इनवॉइस,  कल्पना, फर्गुदिया, कल्पनास्वयंसिद्धा,बिजूका,संघर्षसंवाददोलत्ती डॉट कॉममीडियावालादेवली समाचार और अपनी माटी मुख्य हैं। पहला कविता संग्रह ‘आना भीगता है’ 2011 में बोधि प्रकाशन, जयपुर से प्रकाशित। दूसरा कविता संग्रह भरोसा अभी बचा है 2018 में राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा चयनित (आर्थिक सहयोग व बोधि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा संग्रह आधी आबादी की यात्रा में कविताएँ.साझा संग्रह अँधेरे में उजास में कहानी.(वनिका प्रकाशन).वर्षों से विभिन्न मंचों पर कविता, कहानी पठन । मराठी और नेपाली में कवितायेँ अनूदित.आकाशवाणी, दूरदर्शन पर कहानी व कविताओं का नियमित प्रसारण । वर्ष 2017 में ‘बदलते परिवेश में शिक्षक की भूमिका’ विषय पर (अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी बेंगलौर और अम्बेडकर यूनिविर्सिटी दिल्ली) द्वारा आयोजित सेमीनार में पेपर प्रस्तुत व प्रकाशित.वर्ष 2018 में‘विज्ञान पढ़ाने का तरीका व उसमें बच्चों के अनुभव की भूमिका ’ विषय पर ( अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बैंगलोर व भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान मोहाली, ( IISER ) पंजाब ) द्वारा आयोजित सेमीनार में पेपर प्रस्तुत  प्रकाशित.वर्ष 2019 में गणित शिक्षण, अपेक्षाएँ और चुनौतियाँ विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय  अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बैंगलोर द्वाराआयोजित सेमीनार में पेपर प्रस्तुत व प्रकाशित.वर्ष 2016 में ‘पर्यावरण पुरूस्कार’ ( अल अमीरिया संस्था, टोंक द्वारा ).वर्ष 2017 में ‘बेटी सृष्टि रत्न एवार्ड’ ( कुरजां, सेव थे चिल्ड्रन जयपुर द्वारा ).वर्ष 2018 में ‘वुमन ऑफ़ द फ्यूचर एवार्ड’ ( फर्स्ट इंडिया, जयपुर द्वारा ).वर्ष 2018 में ‘प्रतिलिपि कथा सम्मान’.
पता – ए - 108, रामनगरिया जे डी ए स्कीम,
एस के आई टी कॉलेज के पास, जगतपुरा, जयपुर 302017
फोन : 7742191212, 9413337759 Mail – anupamatiwari91@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें