अमित 'अहद'
वो जब से मशहूर हुआ है
अपनों से भी दूर हुआ है
मार रही बीवी शौहर को
सस्ता अब सिन्दूर हुआ है
बेरौनक़ हैं सबके चेहरे
ख़त्म सभी का नूर हुआ है
तेरा हमसे दूर यूँ जाना
मुश्किल से मंज़ूर हुआ है
देख के लोगों की खुदगर्ज़ी
दिल का शीशा चूर हुआ है
उल्फ़त में दशरथ मांझी भी
देखो इक मज़दूर हुआ है
अनदेखी करना रिश्तों की
इस युग का दस्तूर हुआ है
सबके ऊपर हँसने वाला
अब ख़ुद ही रंजूर हुआ है
कल तक धाक बहुत थी जिसकी
वो ही अब माज़ूर हुआ है
जिस पर 'अहद' नवाज़िश रब की
वो ही तुलसी सूर हुआ है !
गाँव+पोस्ट-मुजफ़्फ़राबाद
जिला-सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )
पिन कोड़-247129
फोन -09675150538
अपनों से भी दूर हुआ है
मार रही बीवी शौहर को
सस्ता अब सिन्दूर हुआ है
बेरौनक़ हैं सबके चेहरे
ख़त्म सभी का नूर हुआ है
तेरा हमसे दूर यूँ जाना
मुश्किल से मंज़ूर हुआ है
देख के लोगों की खुदगर्ज़ी
दिल का शीशा चूर हुआ है
उल्फ़त में दशरथ मांझी भी
देखो इक मज़दूर हुआ है
अनदेखी करना रिश्तों की
इस युग का दस्तूर हुआ है
सबके ऊपर हँसने वाला
अब ख़ुद ही रंजूर हुआ है
कल तक धाक बहुत थी जिसकी
वो ही अब माज़ूर हुआ है
जिस पर 'अहद' नवाज़िश रब की
वो ही तुलसी सूर हुआ है !
गाँव+पोस्ट-मुजफ़्फ़राबाद
जिला-सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )
पिन कोड़-247129
फोन -09675150538
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें