इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

सोमवार, 29 अगस्त 2022

रिश्ते ऐसे ढल गए

बलविंदर बालम

रिश्ते ऐसे ढल गए कहते तू क्या है?
खोटे सिक्के चल गए कहते तू क्या है?
इक इक कर के जीवन के सरमाये से,
हौले हौले पल गए कहते तू क्या है?
कौन से खेत बिगाने की तू मूली है,
ठग्गों को ठग छल गए कहते तू क्या है?
अपने आपको समझते थे जो पाटे खां,
वह अर्थी पर कल गए कहते तू क्या है?
कौन सी खिदमतदारी की तू बात करें,
हंस कौओं में रल गए कहते तू क्या है?
चूल्हे ऊपर ग़ैर किसी की रोटी को,
अंधे बहरे थल गए कहते तू क्या है?
क्यों तू सिर पर पर्वत उठाए फिरता है,
आग में पत्थर ढल गए कहते तू क्या है?
एक छोटी सी चिंगारी की लाली से,
सारे जंगल जल गए कहते तू क्या है?
बालम, सरसर तेज़ हवाओं के आगे,
काले बादल ठल गए कहते तू क्या है?
 
ओंकार नगर गुरदासपुर पंजाब
एडमिंटन कनेडा,919815625409

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें