चन्द्रेश कुमार छतलानी
आम बजट के सत्र के बाद लोकतांत्रिक सरकार ने लोकतंत्र के एक नये तरीके इन्टरनेट से बजट पर एक सर्वे द्वारा जनता की राय मांगी। कोई भी उसे खोलता तो सबसे पहले लिखा मिलता - आपके अनुसार बजट कैसा है ? जिसके तीन विकल्प थे - सर्वमान्य, औसत - मान्य और अमान्य। जो कोई प्रथम दो विकल्प में से कोई एक चुनता, नाम पता और टिप्पणी पूछी जाती, लेकिन यदि कोई अंतिम विकल्प को चुनता तो उससे पूछा जाता - इसका उत्तरदायी कौन है? इसके दो विकल्प थे - सरकार और जनता। जिस - जिसने जनता को चुना उन्हें एक अमान्य बजट का दोषी मानकर दण्डित किया गया और जिन्होंने सरकार को चुना उन्हें झूठ बोलने के लिए ....?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें