इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

शनिवार, 29 नवंबर 2014

मुकेश वै़द्य की कविताएं

सरकारी खम्बा
जब
बन न सके बेटे,
बुढ़ापे की लाठी
तब
सड़क के किनारे
मजदूरी करते
बूढ़े बाप की पीठ
का सहारा
बन गया बिजली का
सरकारी खम्बा
2
मैं सपनों के संग...!

अतीत के क्षणों में
ढूंढता हॅूं बीते पल
तुमने किया था वादा
जीवनभर साथ निभाने का
और
दिखाए थे सपने
उस पार जाने का
जहां
मैं आज भी
तुम्हारे बिना जा नही सकता,
लगता है-
मील के पत्थर-सा
यहीं जमा रह जाऊंगा
और
तुम निकल जाओगे
मुझसे दूरी नापते हुए
किन्हीं अपनों के संग
मैं पगधूली में खो जाऊंगा
सपनों के संग...!
3
पाषाण
हो गया वध, सभी
रह गए स्तब्ध
देखते
भावनाओं की रक्तरंजित देह
पाषाण हृदय में ले
हो गई आरम्भ एक नई सभ्यता
जहां जारी है
पत्थरों से पत्थरों का
कुटिल संवाद
4
तारीखों का सिलसिला
न्यायालय की सीढ़ियां
रीखों का सिलसिला
कभी भी रूका नही
निर्णय सुनने के लिए
आदमी बचा नही

पता :- 
16/306, त्रिलोकपुरी,
दिल्ली - 110091
मो. 09212908406

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें