इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख खेती-किसानी ले जुड़े तिहार हरे हरेलीः ओमप्रकाश साहू ' अंकुर ' यादें फ्लैट सं. डी 101, सुविधा एन्क्लेव : डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ' मृदुल' कहानी वह सहमी - सहमी सी : गीता दुबे अचिंत्य का हलुवा : राजेन्द्र प्रसाद काण्डपाल एक माँ की कहानी : हैंस क्रिश्चियन एंडर्सन अनुवाद - भद्रसैन पुरी कोहरा : कमलेश्वर व्‍यंग्‍य जियो और जीने दो : श्यामल बिहारी महतो लधुकथा सीताराम गुप्ता की लघुकथाएं लघुकथाएं - महेश कुमार केशरी प्रेरणा : अशोक मिश्र लाचार आँखें : जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी तीन कपड़े : जी सिंग बाल कहानी गलती का एहसासः प्रिया देवांगन' प्रियू' गीत गजल कविता आपकी यह हौसला ...(कविता) : योगेश समदर्शी आप ही को मुबारक सफर चाँद का (गजल) धर्मेन्द्र तिजोरी वाले 'आजाद' कभी - कभी सोचता हूं (कविता) : डॉ. सजीत कुमार सावन लेकर आना गीत (गीत) : बलविंदर बालम गुरदासपुर नवीन माथुर की गज़लें दुनिया खारे पानी में डूब जायेगी (कविता) : महेश कुमार केशरी बाटुर - बुता किसानी/छत्तीसगढ़ी रचना सुहावत हे, सुहावत हे, सुहावत हे(छत्तीसगढ़ी गीत) राजकुमार मसखरे लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं उसका झूला टमाटर के भाव बढ़न दे (कविता) : राजकुमार मसखरे राजनीति बनाम व्यापार (कविता) : राजकुमार मसखरे हवा का झोंका (कविता) धनीराम डड़सेना धनी रिश्ते नातों में ...(गजल ) बलविंदर नाटक एक आदिम रात्रि की महक : फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी से एकांकी रूपान्तरणः सीताराम पटेल सीतेश .

रविवार, 31 मार्च 2013

साले साहब का सम्‍मान

कहानी

गिरीश बख्‍शी
गिरीश बख्‍शी
भैय्‍याजी भी कभी छुटभैया थे, पर अब उनका प्रमोशन हो गया है.माननीय भैया जी हो गये हैं.कभी मंत्रियों से मंत्रणा करने राजधानी जाते हैं तो कभी टिकिट कमेटी में उन्हें सम्मिलित कर हाईकमान दिल्‍ली ‍बुलाता है.भैयाजी को फुरसत कहां ?इन दिनों वे निगम चुनाव को लेकर व्‍यस्‍त है.टिकिट याचकों की सबेरे से लाइन लग जाती है.उनका सोचना है - विधानसभा, लोकसभा चुनावी टिकिट में इतनी किल्‍लत नहीं होती जितनी... क्‍या बताएं लगता है - वे मछली बाजार में आ गये हैं और सड़ी - गली मछली भी उन्हें एक से एक तर्क देकर अपनी - अपनी खूबियां समझा रही है.आज वे दोपहर एक बजे करीब नाक में रूमाल दबाकर तो नहीं ,हां ! कान में कपास ठूंसकर पार्टी कायार्लय से उठकर एकाएक घर आ गये.
असमय उन्हें घर आते देख पत्नी चिंतित हो उठी. वे बड़े परेशान - हलाकान नजर आ रहे थे.आते ही बोले - जोरों की भूख लगी है.सुनो, जो कुछ बना है जल्दी खिला दो.मैं खाना खाकर आराम करूंगा.हां, फोन आये तो आदमी पहचान कर जवाब देना.मंत्री - अंत्री का फोन आये तो मुझे उठा लेना.
भैयाजी की चुस्त - दुरूस्त टंच पत्नी बरबस हंस उठी.
- तुम हंसी क्‍यों ? भैया जी चिढ़ उठे.
पत्नी ने गरम - गरम खर रोटी उनके दीमाग को शांत करने के लिए दी.फिर बोली - तुम पहले ही ठीक थे जी,अब तुम्हारे बड़े हो जाने पर मुझे भी बड़ा झूठ बोलना पड़ता है.
भैयाजी मुसकरा उठे - रोटी बढ़िया खर और आलू ,भठा, मेथी,भाजी, सेमी और बड़ी की सब्‍जी वाह ! क्‍या कहना है ? ऐसई खर - खर रोटी देती जाओ, और घर की कोई अच्छी बात सुनाओ.खूब मजा आ रहा है. आज तो टिकिट के मारे सिर भन्‍ना‍ गया था.
अपनी पाक - कुशलता से पत्नी पुलकित हो उठी - अभी मनोहर आया था.हषिर्त मन बोली - वो कह रहा था... । तभी फोन की घंटी बज उठी. पत्नी दौड़ी.भैयाजी प्रेम से डांट उठे - बच्‍चों जैसे इस कदर दौड़ती क्‍यों हो. हपट - अपट कर कहीं गिर पड़ी तो ऐसी सब्‍जी कौन बनायेगी ? पत्नी ने मुग्धभाव से देखा अपने पति को - मनोहर का फोन है जी, क्‍या कहूं ?
- ओह, सालेराम. बुला लो उसे. चार बजे मुझे फिर जाना है. फिर फुरसत नहीं मिलेगी.
मनोहर मिडिल स्कूल का मास्टर पर हेडमास्टर उसके सामने पंगू हो जाता. मनोहर मास्टरी करता है अपने जीजा जी के,याने भैया के दम - खम पर. तो वह मर्जी का मालिक है. मर्जी से स्कूल आता जाता है टाइम टेबल से नहीं. अपनी मर्जी से पढ़ाता है. अक्‍सर वह तीन साढ़े तीन बजे घर आ जाता है.मिडिल स्कूल के अबोध बच्‍चे उससे बड़े खुश रहते हैं क्‍योंकि वे पढ़ाते कम हैं छुटटी ज्यादा देते हैं और होमवर्क कभी देते ही नहीं. दूसरे ईष्यार्लु मास्टर जिन बेचारों पर किसी नेता की छत्रछाया नहीं है जब हेडमास्टर से मनोहर की शिकायत करते तो हेड मास्टर बड़े सम्हल - सम्हल कर उत्तर देते - आज तक सिवाय आपके, किसी एक भी छात्र ने उनकी शिकायत नहीं की. मैंने पूछा है उनसे. वे कहते हैं - मनोहर सर तो बड़े अच्छे सर है. बुलाऊं मैं क्‍लास केप्टन को. आप खुद पूछ लेना.
फिर तो शिकाय त करने वाला गुरूजी का एक बारगी कांप जाता.उसे एकदम से अबूझमाढ़ नजर आने लगता. मनोहर कही नाराज होकर उनका ट्रांसफर... ? वह कह उठता - नहीं ! नहीं !! सर, मैं तो फिर वह खुशामदी हंसी हंस उठता.
वही मनोहर अपनी मनोहरी मुस्कान के साथ आ गया. भैयाजी ने बड़े अलमस्त भाव से उसकी पीठ पर हाथ फेरते हुए कहा - आओ.. आओ.. आज तुम्हारी जीजी ने ऐसा शानदार भोजन कराया कि मन प्रसÛ हो गया. हम बड़े खुश हैं . बोलो, क्‍या चाहिए तुम्हें..... ?,
समय पारखी मनोहर ने एक नाटकीयता से सिर खुजाते हुए कहा - जीजाजी, चौदह साल हो गये मुझे शिक्षक हुए पर मुझे अभी तक कोई पुरस्कार - उरस्कार प्राप्‍त नहीं हुआ.
भैयाजी आश्‍चार्य से अभिभूत हो गये - अरे, तुम्हें चौदह साल हो गये ? मतलब यू आर सीनियर टीचर नाऊ ? यह तो अन्याय है कि हमारे रहते हमारे सालेराम कोई ईनाम न मिले. तुम्हारे हेडमास्टर के यहां फोन है क्‍या ?
- जी, जीजा जी । मनोहर की आंखें चमक उठी
- लगाओ, उन्हें बुलाओ .
चतुर मनोहर ने नम्बर लगा कर जीजाजी को फोन थमा दिया.
- हां कौन, हेडमास्टर साहब. हम भैया बोल रहे हैं. अच्छा - अच्छा. बस - बस अभी स्कूल से घर आये हैं . कोई बात नहीं. आप लोगों की दोपहर में लंच की छुटटी रहती है. आप जरा घर आइये.. नहीं, हेडमास्टर साहब. घबराने की कोई बात नहीं. जरा पसर्नल बात है. जरा जल्दी आइए !
सीधे सरल स्वभाव के साहू जी प्रधानपाठक खाने के बीच में ही मारे डर के उठ खड़े हुए. लूना पर तेजी से आ गये. मनोहर की स्कूटर भैयाजी के बंगले के सामने खड़ी देख उनकी बी.पी. बढ़ गई.कांपते हाथों से काल बेल दबाई. वे अपने सहायक वर्मा जी को भी साथ ले आये थे. मुसकुराते हुए मनोहर ही आकर उन्हें भीतर की बैठक में ले गया. भैयाजी ने उन्हें सामने कुर्सी् पर बैठने का इशारा करते हुए कहा - सुना है, आप लोगों के गांव में गुरूओं का सम्मान होने जा रहा है ?
- जी, जी हाँ, भैयाजी । प्रधानपाठक ने हाथ जोड़कर कहा - गांव वालों का आयोजन है.
- पर अभी कैसे ! कुछ चकित से हुए भैयाजी.
हेडमास्टर साहूजी के घबराहटी हाव - भाव देख सहमे - झिझके सहायक वमार्जी ने सम्हलकर बताया - वो ऐसा सर, कि शिक्षक दिवस के दिन ही गांव में गर्मी की छुटटी हो गई थी. इसीलिए दीवाली के बाद... ।
- अच्छा - अच्छा.. पान का एक बड़ा सा बीड़ा मुंह में ठूंस कर भैयाजी ने कहा - तो हमारे सालेराम.. ओह ! मतलब मनोहर सर का भी सम्मान होगा न ?
- जी.. जी.. । सचमुच हकला गये साहू जी अब तो. सहायक वमार्जी ने फिर सम्हाला - वो ऐसा है सर कि गांव वालों ने शिक्षकों के सम्मान का जो क्रायटेरिया निश्चित किया है उसमें... ।
एकाएक तमक गये भैयाजी, बड़े जोर से तमक गये - उसमें मनोहर नहीं आता यही न ? तो मनोहर का सम्मान किया जा सके ऐसा क्रायटेरिया बनाइए न आप लोग. हम लोग कैसे करते हैं जानते हो - जिसे टिकिट देना निश्चित कर लेते हैं उसके अनुसार दिखाने के लिए वैसा क्रायटऐरिया बना देते हैं. लगता है, जाइए. आप लोग वैसा कीजिए. और हां, गांव के सरपंच , क्‍या नाम है उसका... अंकालूराम. उससे कहिए हम खुद आयेंगे उस दिन. शिक्षकों को साल हमारी तरफ से रहेगा
बड़ी श्रद्धा से झुककर दोनों ने भैयाजी को प्रणाम किया. बाहर आकर जैसे प्रधान पाठक में जान आयी. उन्होंने पसीना पोंछा. सहाय क वमार्जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप चिंता न करें. मैं सब सम्हाल लूंगा.
निश्चित दिन, निश्चित समय पर शिक्षक - सम्मान समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि भैयाजी हुए.अध्यक्षता सरपंच अंकालू राम ने की. सम्मानित होने वाले चार शिक्षकों में से पहला ईनाम मनोहर सर का ही था.शिक्षक सम्मान समारोह का संचालन करते हुए वक्‍तव्‍य - कला के धनी प्रधान पाठक के सच्‍चे सहायक वमार्जी ने, मनोहर सर के माला,शाल, श्रीफल द्वारा मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित होने के पूर्व उनकी प्रशस्ति में बड़े आकषर्क लहजे में कहा - मनोहर सर, हमारे स्कूल, हमारे गांव, हमारे जिले के ही नहीं वरन हमारे पूरे राज्य के एक त्यागी पुरूष है. भौतिकता के आकषर्ण को छोड़ सहजता और सरलता को अपनाने वाले महान आत्मा मनोहर सर. भाईयों, इसमें जरा भी अतिश्योक्ति नहीं.यदि हमारे मनोहर सर चाहते तो क्‍या‍ नहीं बन सकते थे.नायाब तहसीलदार,सेलटेक्‍स इस्‍पेक्‍टर , एक्‍साइज , फुड और जाने क्‍या - क्‍या। ऊपरी कमाई के एक से एक इस्‍पेक्‍टरी , भौतिकता से संपन्‍न उनका बंगला जगमगाता रहता. उनका पारिवारिक बैकग्राउ·ड ऐसा कि उन पर अनेक बड़े - बड़े नेता - मंत्रियों की पूरी कृपा हमेशा रही, पर वाह रे ! शिक्षा प्रेमी, शिक्षक जीवन के अनुरागी, त्यागी और सेवा की जीवन्त मूर्ति इन्होंने सब ठुकरा दिया, सब कुछ ठुकरा दिया. और तामझाम विहीन शिक्षा के शांत एकान्त मंदिर में अपना सवर्स्व जीवन अपिर्त करने का संकल्प किया. तो आज ऐसे त्यागी, तपस्वी,समपिर्त शिक्षक को सम्मानित कर हम सभी स्वयं सम्मानित हो रहे हैं. गौरान्वित हो रहे हैं.
पूरा स्कूल प्रागंण तो फिर देर तक तालियों से गूंजता रहा.गदगद भैयाजी ने बड़े प्रशंसात्मक भाव से उस दिन के डरे - सहमे सहाय क शिक्षक वमार् गुरूजी को देखा. वर्मा जी ने आशाभरी निगाहों से उन्हें प्रणाम किया.

पता - ब्राम्‍हाण पारा, राजनांदगांव (छ्ग)







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें